Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -16-Jun-2023

विषय- स्वैच्छिक
शीर्षक- मिट्टी से घर सजाये रखना
एक जमीर,
जमीन पर बनाये रखना,
मशीनी दुनिया में भी,
मिट्टी से घर सजाये रखना,
जितनी ऊँचाई चढ़ते जाओगे,
पीठ पीछे किसी को ढकेलते पाओगे,
नहीं थकावट तुम्हें खलेगी,
वजूद सफलता की उँचाई चुनेगी!
प्यार करो या कारोबार,
बनो नेक सौदागर,
यहां लोग ,
रहने नहीं देते खुशहाल जीवन में,
है भलाई ,
एक हिस्सा खुशी का ,
सबसे छुपाने में.....|

रचना मौलिक, अप्रकाशित, स्वरचित, सर्वाधिक सुरक्षित है|
"प्रतिभा पाण्डेय"
चेन्नई
16/6/2023

   11
3 Comments

Abhinav ji

17-Jun-2023 08:28 AM

Very nice

Reply

Punam verma

17-Jun-2023 01:10 AM

Very nice

Reply

Milind salve

16-Jun-2023 12:48 PM

Nice

Reply